नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रिलायंस जियो ने आज (29 जुलाई) भारतीय बाजार में अपना जियो पीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है।
आसान शब्दों में कहें तो, अब आपको महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने टीवी या किसी भी स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदल सकते हैं।
इस सर्विस को 599 रुपए महीने की शुरुआती कीमत में एक्टिव करवाया जा सकता है। वहीं, इसका सालाना प्लान 4,599 रुपए का है। नए यूजर्स को यह सर्विस एक महीने तक फ्री मिलेगी।

JioPC कैसे काम करता है?
JioPC एक ऐसा क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटर है, जो आपको बिना भारी-भरकम हार्डवेयर खरीदे एक पावरफुल कंप्यूटर का अनुभव देता है। इसके लिए आपको बस एक जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस चाहिए। यह जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
इसे शुरू करने के लिए आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स में जियो पीसी एप डाउनलोड करना होगा। एप पर अपने जियो नंबर से लॉगिन करना होगा और आपका क्लाउड कंप्यूटर तैयार हो जाएगा। यानी आप अपने TV या किसी भी स्क्रीन पर JioPC एप के जरिए इसे चला सकते हैं।
ये प्लेटफॉर्म तुरंत बूट होता है, इसमें कोई लैग नहीं है और ये वायरस या हैकिंग से भी सेफ है। खास बात ये है कि आपको न तो हार्डवेयर अपग्रेड करने की टेंशन है, न ही मेंटेनेंस का झंझट। ये क्लाउड पर चलता है, यानी सारा डेटा और प्रोसेसिंग जियो के सुपरफास्ट सर्वर्स पर होती है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ की-बोर्ड, माउस और जियो सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होगी।
सभी फील्ड के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे
जियो पीसी को जियो ने भारत की बढ़ती डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है। ये स्टूडेंट्स, सोलोप्रेन्योर्स (अकेले बिजनेस करने वाले), स्मॉल बिजनेस और घरों में काम करने वालों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें कई खूबियां मिलेंगी…
- AI-रेडी टूल्स: ये प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए तैयार है, यानी आप AI-बेस्ड ऐप्स और टूल्स आसानी से यूज कर सकते हैं। चाहे लर्निंग हो, रिमोट वर्क हो, या रोजमर्रा के काम, ये सब आसान बनाता है।
- एडोब एक्सप्रेस फ्री: जियो ने एडोब के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत आपको एडोब एक्सप्रेस फ्री मिलेगा। ये एक जबरदस्त डिजाइन और एडिटिंग टूल है, जिससे आप प्रोफेशनल ग्राफिक्स, वीडियो और फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
- 512GB क्लाउड स्टोरेज: हर सब्सक्रिप्शन में 512 जीबी का क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा, जहां आप अपने फोटो, वीडियो, और जरूरी फाइल्स सेफ रख सकते हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और जियो वर्कस्पेस: ब्राउजर-बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और जियो वर्कस्पेस की सुविधा भी मिलेगी, यानी वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट जैसे टूल्स बिना इंस्टॉल किए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सुरक्षा और स्पीड: JioPC में नेटवर्क-लेवल सिक्योरिटी है, जो इसे वायरस, मालवेयर और हैकिंग से बचाता है। साथ ही, ये इतना फास्ट है कि आपको कभी स्लो स्पीड की शिकायत नहीं होगी।

जियो पीसी काम के लिए आसान और सस्ता ऑप्शन जियो का कहना है कि जियो पीसी ‘भारत की कंप्यूटर-एज-ए-सर्विस क्रांति’ है। इसका मतलब है कि ये न सिर्फ एक प्रोडक्ट है, बल्कि भारत में डिजिटल दुनिया को बदलने का एक बड़ा कदम है। चाहे आप स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट हों, घर से फ्रीलांसिंग करने वाले प्रोफेशनल हों या छोटा-मोटा बिजनेस चलाने वाले दुकानदार, जियो पीसी आपके लिए काम को आसान और सस्ता बनाएगा।
- हार्डवेयर की जरूरत नहीं : 50,000 रुपए का हाई-एंड पीसी खरीदने की जरूरत नहीं। बस अपनी टीवी स्क्रीन को कंप्यूटर में बदलें।
- हमेशा अपडेटेड : क्लाउड पर चलने की वजह से ये हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और फीचर्स के साथ अपडेट रहता है।
- कहीं से भी काम : चाहे घर हो, ऑफिस हो या ट्रैवल कर रहे हों, बस इंटरनेट कनेक्शन चाहिए और आप जियो पीसी यूज कर सकते हैं।
- कोई मेंटेनेंस नहीं : न रिपेयर का झंझट, न डेप्रिसिएशन की टेंशन। ये सब जियो के क्लाउड सर्वर्स पर मैनेज होता है।