Jind wolf dog killed attack Video surfaced | जींद में भेड़िये को कुत्ते ने मारा: हमले का वीडियो आया सामने, वन्य जीव संरक्षण विभाग ने घटना से किया मना – Jind News

हरियाणा के जींद शहर के साथ लगते ईक्कस गांव में ग्रामीणों ने भेड़िया आने का दावा किया है। ग्रामीणों के अनुसार भेड़िये को एक कुत्ते ने मार दिया। हालांकि वन्य जीव संरक्षण विभाग के निरीक्षक मनवीर खटकड़ ने ईक्कस में ऐसी किसी घटना से मना किया है। एक ग्रामी

.

विदेशी नस्ल के कुत्ते ने किया घायल

बुधवार अल सुबह उसका भतीजा भैंस का दूध निकाल कर पहली मंजिल पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ियों की तरफ जाने लगा। तभी उसे वहां भेड़िया आता दिखाई दिया। भेड़िया हमला करने के लिए उसकी तरफ बढ़ने लगा। बचाव में वह भागने लगा, तभी वहां कुछ कुत्ते आ गए। भेड़िये ने उन कुत्तों पर हमला कर दिया। उनके पास विदेशी नस्ल का एक कुत्ता है, जिसने भेड़िये पर झपटा मार कर घायल कर दिया।

कुछ देर बाद भेड़िया उठकर खेतों की तरफ जाने लगा, तो कुत्ते ने फिर उस पर हमला किया। तीन-चार बार कुत्ते के हमला करने पर भेड़िया मर गया।

घायल भेड़िया।

घायल भेड़िया।

वीडियो भी आया सामने

एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भेड़िया घायल अवस्था में पड़ा है और कुत्ता उस पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ही ये वीडियो बनाया है। इससे पहले उन्होंने गांव व आसपास भेड़िया नहीं देखा था। ईक्कस गांव के नजदीक ही बड़ा बीड़ वन है। जहां से गीदड़ और बंदर खेत में आ जाते हैं, लेकिन कभी बीड़ में भेड़िया दिखाई नहीं दिया था।

खेत में मृत पड़ा भेड़िया।

खेत में मृत पड़ा भेड़िया।

वीडियो बाहर का हो सकता है : निरीक्षक

वन्य जीव संरक्षण विभाग के निरीक्षक मनवीर खटकड़ ने कहा कि वीडियो में जगह स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही है। जिससे ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का और कब का है। ईक्कस में भेड़िया मिलने की कोई शिकायत भी उनके पास नहीं आई है। हो सकता है, ये वीडियो कहीं और का हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *