Jind- Uchama Kalan Village Dirty water filling up on bypass road, | उचाना में बाइपास रोड पर भरने लगा गंदा पानी: सड़क किनारे बनी नालियां ओवरफ्लो; ग्रामीण बोले- वर्षों से नहीं हुई सफाई – Uchana News

उचाना कलां गांव में रोड पर भर रहा गंदा पानी।

हरियाणा के जींद जिले के उचाना कलां गांव के बाहर के रोड के साथ बनी गंदे पानी की निकासी की नालियां काफी समय से गंदगी से भरी पड़ी हैं। पानी अब बह कर रोड के किनारे निकलने लगा है। ग्रामीणों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई

.

उचाना कलां के रहने वाले सुरेंद्र, अजय, दीपक, मंदीप ने बताया कि उचाना कलां की फिरनी (बाइपास रोड़) पर बनाई गई नालियां काफी समय से भरी हुई हैं। इनकी साफ सफाई न होने के कारण नालियों का पानी कई बार सड़क पर जमा हो जाता है। इससे सड़क के टूटने का खतरा तो बना ही हुआ है, साथ में वाहनों को भी पानी के अंदर से निकालना पड़ता है। पैदल जा रहे ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उचाना कलां गांच में नालियों में गंदगी भरी है। इससे पानी निकासी रूकी हुई है और पानी रोड पर आने लगा है।

उचाना कलां गांच में नालियों में गंदगी भरी है। इससे पानी निकासी रूकी हुई है और पानी रोड पर आने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन नालियों की सफाई साल में कभी कभार होती है। बारिश के बिना ही लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल होता है। बारिश आने के बाद तो यहां के हालात बेहद खराब हो जाते हैं। यहां बनी नालियों का लेवल भी सही नहीं है। आगे व पीछे दोनों तरफ से नालियों का लेवल ऊंचा है। जहां पानी भरता है वहां पर नाली गहरी है। इसके कारण गंदा पानी आगे नहीं निकल पाता और जमा हो जाता है।

उचाना कलां गांव में फिरनी रोड पर नाले से निकल कर रोड किनारे भरा पानी।

उचाना कलां गांव में फिरनी रोड पर नाले से निकल कर रोड किनारे भरा पानी।

उचाना नगर पालिका सचिव विक्रमजीत ने बताया कि हमें नालियों की सफाई न होने, पानी भरने की शिकायत अब मिली है। जल्द ही समस्या का समाधान कर देंगे। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह परेशानियां आगे नहीं होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *