Jind Rakshabandhan women free bus service private bus operator missed round|Haryana | जींद में महिलाओं के लिए आज भी फ्री बस सर्विस: पहले दिन प्राइवेट बस ऑपरेटर ने 60 चक्कर मिस किए, इंतजार करती रही महिलाएं – Jind News

जींद बस अड्‌डे पर बस में सवार होती महिलाएं।

जींद में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चों के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रोडवेज व निजी बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा शुरू हुई, जो आज रात 12 बजे तक जारी रहेगी। पहले दिन दोपहर बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर महिलाओं

.

प्राइवेट बस ऑपरेटर की मनमानी के कारण महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ी। बस के इंतजार में आधा से पौना घंटा तक बूथ पर इंतजार करना पड़ा। इनमें हांसी, गोहाना, पुंडरी, असंध, पानीपत, नरवाना रूट शामिल रहे। गुरुवार को प्राइवेट बस संचालकों की एसोसिएशन की सरकार के साथ बातचीत के बाद फ्री सफर की सुविधा देने पर सहमति बन गई थी।

जींद बस अड्‌डे पर पहुंची महिलाएं।

जींद बस अड्‌डे पर पहुंची महिलाएं।

300 से करीब प्राइवेट बसें

हालांकि इसके बावजूद कुछ प्राइवेट बस संचालक इससे मना कर रहे थे। जिसका असर भी पहले दिन दिखाई दिया। शनिवार को रक्षा बंधन के दिन यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या और बढ़ेगी। अगर प्राइवेट बसों के चक्कर मिस होते हैं, तो दिक्कत और बढ़ सकती है।

जींद डिपो में रोडवेज बस 168 और 300 के करीब प्राइवेट बस हैं। पांच रोडवेज की बस स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भेजी गई हैं। रोडवेज जींद महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि जिला परिवहन विभाग की तरफ से भी प्राइवेट बसों की निगरानी की जा रही है। जिन प्राइवेट बसों ने फेर मिस किए हैं, उनकी रिपोर्ट रोडवेज कर्मचारियों ने भी तैयार की है।

जींद बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़।

जींद बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़।

जो जिला परिवहन विभाग को भेजी जाएगी। प्राइवेट बस संचालकों से अपील है कि रक्षा बंधन पर्व पर महिलाओं को बसों में सफर में बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वे सहयोग करें।

बस स्टैंड, मुख्य बाजारों, चौक- चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

जींद : रक्षाबंधन के अवसर पर आमजन की सुरक्षा, सुगम यातायात व्यवस्था और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि एसपी कुलदीप सिंह के निर्देशानुसार जींद, सफीदों, नरवाना, उचाना, जुलाना बस स्टैंड, मुख्य बाजारों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही यातायात को नियंत्रित और सुगम बनाए रखने हेतु विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *