Jind police arrested criminal reward Rs 5000 his car was looted gun point firing |Haryana | जींद पुलिस ने पकड़ा 5 हजार का इनामी बदमाश: हिसार में गन प्वाइंट पर लूटी थी क्रेटा कार, घर के बाहर फायरिंग की – Jind News


जींद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जींद में घर से बाहर फायरिंग करने और हिसार जिले में एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जींद सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हिसार एडीजीपी की तरफ से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की

.

18 मई को ईक्कस गांव निवासी पवन उर्फ पौनी ने अपने दोस्त राजपुरा भैण निवासी विक्रम, पेटवाड़ निवासी अमन, राजथल निवासी पंकज और राजपुरा भैण निवासी रिषी के साथ मिलकर नारनौंद(हिसार) में एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूट ली थी और फरार हो गए थे।

घर के बाहर की थी हवाई फायरिंग

नारनौंद थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। उसी दिन रात को आरोपियों ने ईक्कस गांव में एक घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया। यहां भी सदर थाना पुलिस ने 165 नंबर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीआईए टीम अपने किसी केस की जांच में जुटी थी तो उसमें पवन उर्फ पौनी का भी नाम सामने आया।

पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। इसके बाद उसकी केस हिस्ट्री को खंगाला गया तो पता चला कि हिसार एडीजीपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने पवन उर्फ पौनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *