जींद जिला बागवानी विभाग कार्यालय का फोटो।
हरियाणा के जींद में जिला बागवानी अधिकारी (DHO) पर महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाने के बाद डीएचओ का ट्रांसफर कर दिया गया है। जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, डीएचओ पंचकूला में ही रहेंगे। वहीं डीएचओ ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार
.
जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले एक महिला कर्मचारी ने जींद के हॉर्टिकल्चर डीएचओ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसके बाद महिला कर्मचारी ने निदेशालय को लिखित में शिकायत दी थी। निदेशालय के पास शिकायत पहुंची तो आईसीसी (Internal Complaints Committee) द्वारा जिला बागवानी अधिकारी (DHO) के खिलाफ जांच शुरू हुई।
पंचकूला में किया ट्रांसफर
जांच के दौरान पूछताछ और सुनवाई के लिए महिला कर्मचारी और जिला बागवानी अधिकारी को पंचकूला में बुलाया गया। यहां दोनों की अलग-अलग सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद मुख्यालय ने डीएचओ का ट्रांसफर कर पंचकूला कर दिया।
जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक डीएचओ का मुख्यालय पंचकूला ही रहेगा, ताकि जांच प्रभावित नहीं हो। आईसीसी (Internal Complaints Committee) ने कार्य स्थल पर महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध माना है। जिला बागवानी अधिकारी के ट्रांसफर के बाद करनाल के घरौंडा में सब्जी उत्कृष्ट अधिकारी डॉ. कोमल को सौंपा गया है।