Jind female employee kidnapped, raped, murdered, threat letter security officer|haryana | जींद में महिला को रेप, मर्डर की धमकी: निजी कंपनी में ड्यूटी के दौरान डाक के माध्यम से मिला धमकी भरा पत्र – Jind News


महिला कर्मचारी को पत्र के माध्यम से मिली धमकी।

हरियाणा के जींद में एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी को अपहरण, रेप और मर्डर की धमकी मिली है। महिला को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

.

पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की और फिलहाल जींद की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर तैनात है। 18 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब जब वह अपने आफिस में कार्य कर रही थी तो उसके पास कंपनी का कर्मचारी अनिल आया और उसने एक पत्र उसे दिया।

अनिल ने बताया कि यह पत्र पोस्टमैन देकर गया था। उसने पत्र खोला तो इसमें उसे अपहरण कर रेप करने और मर्डर करने की धमकी दी गई थी। इसमें भेजने वाले आरोपी ने अपना नाम पता नहीं बताया था। पत्र देखकर वह डर गई और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

महिला का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है तथा हाल फिलहाल में उसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *