हरियाणा के जींद जिला के जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव की इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान से सामान चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गतौली गांव निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि
.
बीती रात उसकी दुकान से एक एलसीडी, एक इंवर्टर, एक बैटरी व 5 पुराने इंवर्टर चोरी हो गए। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।