Jind Dumarkha village Bhakra branch canal youth swept away | जींद में बहन की कोथली देने आया युवक डूबा: भाखड़ा ब्रांच नहर में नहाने उतरा था; तलाश में जुटे गोताखोर, नहीं लगा सुराग – Jind News

युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की लगी भीड़।

हरियाणा के जींद के उचाना क्षेत्र के गांव सफा खेड़ी में अपनी बहन के घर कोथली देने आया नगूरां गांव निवासी युवक सोमवार शाम को भाखड़ा ब्रांच नहर में बह गया। युवक की तलाश के लिए गोताखोर, पुलिस, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल उस

.

युवक की नहर में तलाश करते हुए गोताखोर।

युवक की नहर में तलाश करते हुए गोताखोर।

जानकारी के अनुसार नगूरां गांव का युवक अमित सोमवार को अपनी सफा खेड़ी गांव में अपनी बहन के घर कोथली देने के लिए आया हुआ था। शाम को अमित अपने जीजा दिलबाग के साथ डूमरखां गांव के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर में नहाने के लिए चला गया। कपड़े उतारने के बाद अमित नहर में उतरा और तेज बहाव में बह गया।

नहर किनारे लगी भीड़।

नहर किनारे लगी भीड़।

बताया जा रहा है कि अमित को तैरना नहीं आता था। अमित को डूबते देख उसके जीजा दिलबाग ने शोर मचाया लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाल पाया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई और गोताखोरों को भी बुलाया गया लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चल पाया। अमित को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *