Jind 8 Lakhs Cyber Fraud News Update | जींद में साइबर फ्रॉड कर 8 लाख ठगे: वीजा एक्सटेंड करवाने के नाम पर रुपए मांगे, दूसरे में जानकार बनकर वारदात की – Jind News


जींद में ऑनलाइन टास्क से ज्यादा मुनाफा कमाने और विदेश से दोस्त का बेटा बनकर वीजा एक्टेंड करवाने के लिए अलग-अलग मामलों में दो लोगों के साथ 8 लाख साढ़े आठ हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई हैं। पुलिस ने दो मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर ज

.

पहले मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में हकीकत नगर निवासी सतविंद्र सिंह ने कहा कि वह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। 15 दिसंबर को उसके मोबाइल एक नंबर से दी गुड गाइस कंपनी के नाम से मैसेज आए, जिन्होंने बताया कि वे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देते हैं। जिसके बाद उन्होंने एक वेबसाइट जाकर रजिस्टर करने बारे बोला।

उसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करने बाद उनके द्वारा बताए अनुसार अलग-अलग टास्क पूरे करने बारे बोला। फिर उन्होंने अधिक प्रॉफिट के लिए टेलीग्राम लिंक दिया। जिस पर उसने 21 दिसंबर को उनके द्वारा बताई गई यूपीआई पर 68 हजार रुपए और उसके बाद 50 हजार रुपए बताए गए खाते में डाल दिए।

3.15 लाख रुपए ठग लिए इसके बाद उनके कहे अनुसार 20 हजार रुपए, उसके बाद एक लाख 77 हजार 500 रुपए भी भेज दिए। जब उसने पैसे वापस करने बारे रिक्वेस्ट की तो उन्होंने उसे और अधिक रुपए डालने बारे कहा। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उसके साथ कुल 3 लाख 15 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी एसआई शीशराम ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानकर बनकर 4.93 लाख ठगे दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में रोहतक रोड स्थित भगवान नगर निवासी इंद्र सिंह ने कहा कि 19 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि वह विदेश से उसके दोस्त का बेटा बोल रहा है। उसने पूछा कि क्या तुम अवतार सिंह के बेटे बोल रहे हो तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हां वहीं बोल रहा है।

वह कहने लगा अंकल उसे वीजा को एक्सटेंड करवाना है। इसके लिए कुछ रुपए की जरूरत है। वह रुपए बाद में दे देगा। उसके कहे अनुसार 19 दिसंबर को उसके द्वारा बताए गए खाते में एक लाख रुपए डाल दिए। फिर 20 दिसंबर को उसने कहा कि उसने खाते में दो लाख रुपए डाल दिए हैं, जो कुछ समय में आ जाएंगे। उसके खाते में पैसे नहीं आए।

फिर उसने बोला कि उसे अर्जेंट पैसों की जरूरत है। जिस पर उसके द्वारा बताए गए खाते में 60 हजार रुपए और 45 हजार रुपए डलवा दिए। किसी ने जानकार बनकर उसके साथ कुल 4 लाख 93 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। उसके बाद जब उसने पैसे वापस डालने बारे बोला तो उसने मुझे और पैसे डालने बारे कहा। फिर उसकी बात अपने दोस्त अवतार सिंह से हुई। तब उसे पता चला कि उससे पैसे डलवाने वाला दोस्त का बेटा बनकर कोई व्यक्ति है। एसआई हरजिंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *