Jhunjhunu is at the top in a war against drugs | एक युद्ध नशे के विरुद्ध में झुंझुनूं अव्वल: जिले को मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार, बाल नशा मुक्ति के लिए किया विशेष कार्य – Jhunjhunu News


एक युद्ध नशे के विरुद्ध में झुंझुनूं अव्वल

झुंझुनूं जिला को राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से यह अवार्ड दिया गया है। रविवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद

.

उल्लेखनीय है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों को नशीली दवाओं के सेवन से बचा रहा है। नशीली दवाओं के सेवन को रोकने के लिए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रभावी कदम उठाये और उसका परिणाम रहा कि नशीली दवाओं की रोकथाम और जागरूकता के मामले में जिला पूरे देश में अव्वल रहा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया ने बताया कि

देशभर में अव्वल रहने के लिए की विशेष कदम उठाए गए। कलेक्टर द्वारा ज्वाइंट एक्शन प्लान की नियमित मॉनिटरिंग, सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित करना तथा उनकी अनुपालना करवाई गई। शेड्यूल H और X की दवाओं का विक्रय करने वाली दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *