Jharkhand HC’s instructions to Speaker Tribunal Court | झारखंड HC का स्पीकर ट्रिब्यूनल कोर्ट को निर्देश: दल-बदल मामले से जुड़ा दस्तावेज करें पेश, लोबिन के बाद जेपी पटेल भी पहुंचे अदालत – Ranchi News


लोबिन हेंब्रम ने विधायकी रद्द करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

दल-बदल मामले में झारखंड विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाले लोबिन हेंब्रम और जय प्रकाश पटेल दोनों हाईकोर्ट पहुंचे। बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ मे

.

लोबिन हेंब्रम ने 25 जुलाई को विधानसभा के स्पीकर कोर्ट द्वारा उनकी सदस्यता रद्द करने के फैसले को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद अदालत ने स्पीकर के ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। वहीं इससे संबंधित दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में अगस्त के अंतिम सप्ताह में सुनवाई होगी।

विशेष दबाव में स्पीकर ने सुनाया है फैसला
बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम ने स्पीकर के ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका में बताया कि स्पीकर ने विशेष दबाव में फैसला सुनाया है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। मानसून सत्र की घोषणा पहले हो चुकी थी।
सत्र में वे अपने क्षेत्र से जुड़े दो सवालों को रखने वाले थे। इसकी अनुमति भी स्पीकर से मिल चुकी थी। लेकिन अचानक स्पीकर ट्रिब्यूनल कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला सुना दिया। यह असंवैधानिक है।

जेपी पटेल का कोर्ट से अनुरोध – बहाल करें सदस्यता
दूसरी ओर लोबिन हेंब्रम के हाईकोर्ट जाने के बाद जेपी पटेल ने भी अदालत का रूख किया है। उन्होंने अदालत से कहा है कि उनकी सदस्यता बहाल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि स्पीकर कोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना ही फैसला सुनाया है।
दरअसल जय प्रकाश पटेल भाजपा में रहते हुए कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके खिलाफ दल बदल का मामला स्पीकर के कोर्ट में चल रहा था।

25 जुलाई को दोनों की सदस्यता हुई है रद्द
स्पीकर ट्रिब्यूनल ने 25 जुलाई को दोनों विधायकों की सदस्ता रद्द कर दी है। ट्रिब्यूनल की ओर से संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत दल-बदल के दोषी पाए जाने का हवाला देते हुए सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया।

लोबिन हेंब्रम के खिलाफ शिबू सोरेन ने की थी शिकायत

दल-बदल मामले को लेकर दोनों ही विधायकों के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई थी। बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी लाइन के खिलाफ जा कर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ राजमहल लोकसभा से चुनाव लड़ा था। इसे लेकर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद दल-बदल की शिकायत स्पीकर न्यायधिकरण में की थी।

अमर कुमार बाउरी ने की थी जेपी पटेल की शिकायत

इसी ऐन चुनाव के वक्त भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले जयप्रकाश पटेल को लेकर दल-बदल की शिकायत भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने की थी।

जयप्रकाश पटेल कांग्रेस ज्वाइन कर हजारीबाग लोकसभा से चुनाव लड़े थे। वहीं भाजपा ने हजारीबाग से मनोज जायसवाल को टिकट दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *