Jhangar Group supremo Ramdev’s main aide arrested | झांगुर ग्रुप का सुप्रीमो रामदेव का मुख्य सहयोगी पकड़ाया – Gumla News


.

विशुनपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुए एक हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झांगुर ग्रुप के सक्रिय सदस्य व झांगुर ग्रुप के सुप्रीमो रामदेव उरांव के मुख्य सहयोगी लवचिक बड़ाईक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लव चिक बड़ाइक के ऊपर विशुनपुर में हत्या समेत कई आपराधिक घटना को लेकर मामला दर्ज है।

वह सभी मामलों में फरार चल रहा था। तभी बीते रविवार को उसे ग्राम चिरोडीह के आस-पास देखा गया था। फिर इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देकर सूचना का सत्यापन करते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तदोपरांत उक्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी बिशुनपुर के नेतृत्व में छापेमारी दल के साथ ग्राम चिरोडीह पहुंचने पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। साथ ही वह चिरोडीह स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में जाकर छुप गया। जिसे छापामारी दल के द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम पता लवचिक बड़ाईक उम्र करीब 30 वर्ष पिता लोहरमेन चिक बड़ाईक ग्राम चिरोडीह थाना बिशुनपुर जिला गुमला बताया।

चूंकि वह वर्ष 2022 में घटित हुई हत्या मामले का प्राथमिक अभियुक्त रहने के कारण उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। फिर अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार करते हत्या में संलिप्ता स्वीकार की। साथ ही उक्त कांड के अलावे बिशुनपुर थाना में दर्ज अन्य कांडों में संलिप्ता की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि वर्ष 2022 में दर्ज हत्या के कांड में वादिनी मनी देवी उम्र करीब 55 वर्ष पति स्व मंगलेश्वर उरांव ग्राम महुआटोली लौंगा थाना बिशुनपुर जिला गुमला के फर्दबयान के आधार पर प्रथामिकी अभियुक्त मंगलदेव उरांव व बिमला कुमारी उर्फ छोटी पति संतोष तिवारी, रामदेव उरांव (झांगुर ग्रुप के सुप्रीमों) व झांगुर ग्रुप के सदस्य रमनु उरांव, संतु उरांव, अरविंद उरांव, अजय खड़िया, लवचिक बडाईक, सोहन असुर के विरुद्ध घर के दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती घर में घूसकर मंगलेश्वर उरांव को धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या करने के आरोप में दर्ज कराया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *