बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र के छोटूराम नगर वार्ड-10 में सोमवार देर रात 12:40 बजे बड़ा हादसा टल गया। परनाला निवासी विकास राठी के खेत में बनी करीब 15–16 झुग्गियों में अचानक आग लग गई। झुग्गियों में कबाड़ का काम किया जाता था और बड़ी मात्रा में कबाड़ा इक
.

बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में कबाड़ के गोदाम में लगी आग और मौके पर जमा भीड़।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी। कबाड़ा ज्यादा होने और जल्दी सुलगने के कारण आग बुझाने में काफी समय लग रहा है। लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई।

बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाने पहुंचे दमकलकर्मी।
स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कबाड़ा जलने से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आकलन हो सकेगा।
