Jhajjar gas agency robbery case- 1 miscreant arrested | झज्जर गैस एजेंसी लूट केस में 1 बदमाश काबू: गुरुग्राम का रहने वाला है; पुलिस ने रिमांड पर लिया, 2 साथी फरार – Jhajjar News


झज्जर पुलिस द्वारा पकड़ा गया लूट का आरोपी।

हरियाणा के झज्जर के गांव गिजादौड़ में स्थित तिरुपति गैस एजेंसी में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान ओमप्रकाश निवासी पटौदी गुरुग्राम के तौर पर की गई। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

.

थाना सदर झज्जर के एसएचओ इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि रणबीर निवासी कहाडी ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह तिरुपति गैस एजेंसी में मुंशी का कार्य करता है। 12 जुलाई को 2 लड़के कमरे के अंदर आए। इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था और उनका एक अन्य साथी बाहर खड़ा था। उन्होंने उस पर पिस्तौल तान दी और इसे बाद गल्ले से 1 लाख 28 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने एक कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद थाना सदर झज्जर में केस दर्ज किया था। मामले में ASI रविंद्र कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश निवासी पटौदी गुरुग्राम के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *