Jhajjar drug addiction against Awareness campaign launched | झज्जर में नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान: प्रभारी बोले-परिवार हो जाता है बर्बाद, सेहत के साथ धन का नुकसान – Jhajjar News

झज्जर में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करते पुलिस अधिकारी।

नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में बुधवार झज्जर पुलिस द्वारा बेरी की छाज्यान पाना वाली चौपाल में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया।

.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप निरीक्षक सतबीर चौकी इंचार्ज, सहायक उप निरीक्षक अशोक, अतर सिंह व्यापार मंडल बेरी, समाजसेवी बिटू, आजाद सिंह प्रधान धर्मशाला, पूर्व पार्षद परविंद्र लाला, संजय बेरी, वीरेंद्र उर्फ करू बेरी सहित 60-70 व्यक्ति मौजूद रहे। चौकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है।

नशे से लाखों घर हो चुके बर्बाद समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही होते हैं। शुरुआत में तो युवा शोक में नशा करते हैं और बाद में धीरे-धीरे वे हीरोइन, अफीम, पोस्त आदि जानलेवा शुरू कर देते हैं। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन की भी हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके हैं।

जागरूकता अभियान में भाग लेते ग्रामीण।

जागरूकता अभियान में भाग लेते ग्रामीण।

क्राइम का सहारा लेते है नौजवान

नौजवान बच्चे नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं, बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं। जिसमें नौजवान चोरी, स्नेचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण उनकी हस्ती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए। अगर गांव में कोई नौजवान नशा करते है, तो आप सभी ग्रामीण अपने नौजवान बच्चों को समझाए।

फेक आईडी से छोड़ते है मैसेज

इंस्टाग्राम फेसबुक पर गैंगस्टर अपराधी किस्म के व्यक्ति अपनी फेक आईडी बनाकर उस पर मैसेज छोड़ते हैं। अगर नौजवान बच्चों ने उसे मैसेज को क्लिक किया, तो वह भी इस ग्रुप में शामिल समझ जाएगा। इसलिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किसी भी तरह का क्लिक करने से बचे। साइबर फ्रॉड भी इसी तरीके से अपराधी किस्म के व्यक्ति करते हैं, आपको क्लिक करने बारे वॉट्सऐप पर भी लिंक भेजते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन का किया धन्यवाद

ग्रामीणों की तरफ से अतर प्रधान व्यापार मंडल ने कहा कि हमारे गांव में पहले भी नशा मुक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया है। हम सभी प्रशासन दिल से आभार व्यक्त करते हैं और आपको आश्वासन दिलाते हैं कि अगर हमारे गांव में कोई नशा बेचने वाले की सूचना मिलती है, तो हम पुलिस प्रशासन को उसको पकड़वाने में मदद भी करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *