jhajjar cyclothon drug awareness rajesh nagar sweety malik event | झज्जर में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने चलाई साइकिल: नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक, साइक्लोथॉन में स्वीटी मलिक भी पहुंची – Jhajjar News

साइकिल रैली में साइकिल चलाते मंत्री राजेश नागर।

झज्जर में आज (रविवार को) नशे के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य मंत्री राजेश नागर पहुंचे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं मंत्री राजेश नगर ने भी इस रैली में शामिल होकर साइकिल चलाई। साइकिल र

.

मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर झज्जर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें दो दिन जिले के अलग- अलग खेल स्टेडियमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को खाद्य मंत्री राजेश नागर झज्जर पहुंचे और साइकिल रैली में साइकिल चलाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया।

मंत्री राजेश नागर ने झज्जर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

मंत्री राजेश नागर ने झज्जर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

मंत्री राजेश नागर ने नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

साइकिल रैली से पूर्व मंत्री राजेश नागर ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर देता है। हर युवा को नशे से दूर रहना चाहिए और अपने साथ रहने वाले हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ जागरूक करना चाहिए, ताकि नशा मुक्त समाज बन सके और देश का भविष्य युवाओं के साथ सुदृढ़ हो सके।

नशे के खिलाफ 60 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुकी स्वीटी मलिक को बधाई देते मंत्री राजेश नागर।

नशे के खिलाफ 60 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुकी स्वीटी मलिक को बधाई देते मंत्री राजेश नागर।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के मुख्य महर्षि दयानंद स्टेडियम से हुई। मंत्री राजेश नागर ने संबोधन के बाद युवाओं को नशा त्यागने और नशे का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उसके बाद उन्होंने शहर में निकाली गई साइकिल रैली में हिस्सा लिया।

नशे के खिलाफ 60 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुकी स्वीटी मलिक को पौधा देकर सम्मानित करते मंत्री राजेश नागर।

नशे के खिलाफ 60 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुकी स्वीटी मलिक को पौधा देकर सम्मानित करते मंत्री राजेश नागर।

नशे के खिलाफ 60 हजार किलोमीटर चला चुकी साइकिल

इस कार्यक्रम में झज्जर जिले के गांव डीघल की बेटी स्वीटी मलिक ने भी हिस्सा लिया। स्वीटी 2017 से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए साइकिल चला रही है। स्वीटी मलिक अब तक 8 सालों में 60 हजार किलोमीटर की दूरी साइकिल पर तय कर चुकी हैं। स्वीटी मलिक कश्मीर से कन्या कुमारी तक साइकिल चला चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ आम जन व युवाओं को जागरूक करने के लिए कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *