Jhajjar Bar decided to go on strike in support of Rohtak lawyers | रोहतक के वकीलों के समर्थन में झज्जर बार ने लिया हड़ताल करने का फैसला – Jhajjar News


.

जिला बार एसोसिएशन झज्जर में जिला बार एसोसिएशन रोहतक के अनुरोध पर एक जनरल हाउस की मीटिंग का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें रोहतक पुलिस द्वारा रोहतक बार के सदस्य सुमित सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मामला बताया गया। इसके विरुद्ध रोहतक बार ने एफआईआर को रद्द करवाने के लिए कई दिनों से हड़ताल कर रखी है।

इसके समर्थन में झज्जर बार के पूर्व प्रधान देवेंद्र कादयान, पूर्व प्रधान अजित सोलंकी, पूर्व प्रधान यशपाल सैनी और अधिवक्ता समरजीत, माया नेहरा ने रोहतक के सुमित सिंह के मामले में समर्थन करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद झज्जर बार प्रधान दीपक गोयल द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक बार के समर्थन में झज्जर बार में भी मंगलवार से हड़ताल रखने का फैसला लिया। इस मौके पर बार के हरदीप दलाल उप-प्रधान, यशवीर छिक्कारा सचिव, अजय यादव सह-सचिव समेत अन्य बार मेंबर मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *