Jewelry and money stolen from groom’s carriage in Raipur | रायपुर में दूल्हा की बग्गी से गहने-रुपए पार: CCTV VIDEO में पर्स पकड़े भागते नजर आए आरोपी, 3 आरोपी अरेस्ट, पुराना मारपीट का भी केस – Raipur News

रायपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी चोरी करने के बाद CCTV में भागते हुए नजर आ रहे हैं। इन्होंने हाथो में पर्स पकड़ा हुआ है।  - Dainik Bhaskar

आरोपी चोरी करने के बाद CCTV में भागते हुए नजर आ रहे हैं। इन्होंने हाथो में पर्स पकड़ा हुआ है। 

राजधानी रायपुर में एक शादी समारोह में बारात के दौरान दूल्हे की बग्गी से गहने-रुपये पार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी करने के बाद CCTV में भागते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों पर एक पुराना भी मारपीट का केस दर्ज था। जिसमे वे फरार चल रहे थे।

प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद हरित ने पुरानी बस्ती थाने में 30

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *