Jewellery worth Rs 5 lakh stolen | 5 लाख के गहनों की चोरी: रेलवे कर्मचारी के घर में चोरी गर्मी छुट्टी मनाने निकला था पूरा परिवार – Bokaro News

बोकारो रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी सह रेलवे ऑपरेटर राजकिशोर झा के क्वार्टर संख्या डीएस 1-5 सी से शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी में रखे लगभग 15 लाख रुपए का सोने-चांदी का गहना चुरा लिया।

.

इस संबंध में भुक्तभोगी ने बालीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है। भुक्तभोगी श्री झा ने बताया कि उनकी पत्नी व बच्चे सहित पूरा परिवार गर्मी का छुट्टी मनाने अपने गांव गए थे। वहीं वे नाइट शिफ्ट में रात्री 10 बजे ड्यूटी में गए थे। सुबह 6 बजे जब वे ड्यूटी से लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर गए तो सारे सामान बिखरे पड़े थे। साथ ही गोदरेज का ताला टूटा हुआ था। वहीं गोदरेज में रखे उनकी पत्नी तथा मां का सोने-चांदी का पूरा सेट गायब था। जिसमें गले का हार, मंगटीका, हाथ का कंगन, कान का बाली व रिंग, चांदी के पायल सहित अन्य सामान शामिल थे।

इस संबंध में बालीडीह थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच व छानबीन की जा रही है। जल्द चोरी के मामले का उदभेदन होगा तथा चोरी करने वाले लोग जेल में होंगे। कहा, लोगों को पहले भी हिदायत दी गई है कि अगर कोई घर खाली छोड़कर जाते हैं तो थाने को सूचना अवश्य दें। जिससे पुलिस अपने स्तर से निगराणी में रखेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *