Jewellery worth Rs 1.40 crore and Rs 2.50 lakh looted from a jewellery shop at Birsa Chowk | बिरसा चौक पर ज्वेलरी शॉप से 1.40 करोड़ के जेवरात और 2.50 लाख रु. लूटे – Ranchi News

राजधानी के बिरसा चौक पर शुक्रवार को फिर जेवर की दुकान में लूटपाट हुई। पांच हथियारबंद लुटेरे डीपी ज्वेलर्स से करीब 1.40 करोड़ के जेवर और 2.50 लाख रुपए कैश लेकर भाग निकले। भागते समय लुटेरों ने गोली भी चलाई। दुकान संचालक रामनाथ वर्मा के पेट में और उनके ब

.

दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामनाथ ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दुकान में थे। तभी हेलमेट पहनकर तीन लोग दुकान में घुसे। हथियार दिखाकर सभी को कब्जे में ले लिया और सभी जेवरात बैग में भर लिया। इसके बाद गोली चला दी। उन्होंने बताया कि दो लुटेरे दुकान के बाहर बाइक पर थे। घटना के बाद पांचों लुटेरे दो बाइक से एयरपोर्ट रोड की ओर भाग निकले।

पंडरा में जेवर लूटकांड के आरोपियों ने ही लूटी दुकान

पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा में 13 जून को तीन लुटेरों ने पंचवटी ज्वेलर्स से 50 लाख रुपए के जेवर लूटे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बिरसा चौक पर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट को इसी गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस अब दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच में जुटी है।

आज रांची में बंद रहेंगी जेवर दुकानें

स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि 24 घंटे में लुटेरे गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन होगा। वहीं घटना के विरोध में रांची की जेवर दुकानें शनिवार को बंद रहेंगी। व्यवसायी 10 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर जुटेंगे। सुजाता चौक तक पैदल मार्च निकालेंगे।

हेथू के पास मिले जेवर के डिब्बे: लुटेरे दुकान संचालक और उनके बेटे के तीन मोबाइल भी ले गए थे। उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची तो हेथू के पास कुछ कपड़े, जेवर के खाली डिब्बे और मोबाइल मिले। जांच में पता चला कि ये कपड़े लुटेरों के हैं। घटना के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और जगन्नाथपुर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें अपराधी भागते हुए दिख रहे हैं।

गोली का जख्म दिखाते रामनाथ वर्मा और लूटपाट के बाद फरार होते लुटेरे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे

दुकान संचालक और बेटे को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *