बक्सर में गुरुवार शाम नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर पर झांसा देकर महिलाओं से गहने और नगदी लेकर बदमाश भाग गए। घटना टाटा मोटर्स और हुंडई शोरूम के सामने की है। फिल्मी अंदाज में एक परिवार को निशाना बनाते हुए 75 हजार रुपए के आभूषण और 80 हजार रुपए नगद की लूट
.
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़ित राजेश सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शादी के लिए आभूषण खरीदकर बलिहार गांव लौट रहे थे। कार में उनके साथ परिवार की दो महिलाएं भी थी। गोलंबर पर पहुंचने पर दो युवक उनकी कार को रोक कर यह कहने लगे कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है।
समस्या का पता लगाने के लिए जैसे ही राजेश सिंह कार से नीचे उतरे, अपराधियों ने मिर्च पाउडर जैसा स्प्रे छिड़क दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बाइक सवार युवकों ने महिलाओं के हाथ से आभूषण से भरा बैग और पर्स में रखे 80 हजार रुपए लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि 75 हजार के गहने और नगदी लेकर भागने की सूचना मिली है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में शादी की तैयारी के लिए बक्सर आए थे। घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है। घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।