Jewellery and cash worth Rs 10 lakh stolen in Fatua Police Investigating | फतुआ में 10 लाख के गहने और नगद की चोरी: CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, खाली घर देख बदमाशों ने बनाया निशाना – Patna News

चोरों ने गोदरेज तोड़कर सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया। वहीं लॉकर में रखें 20 हजार रुपए नगद भी ले गए।

दीपावली मनाने के बाद अपने मायके गई एक परिवार के मकान में चोरी हो गई। यह घटना तब सामने आई जब सोमवार की शाम आस-पास इलाके के लोगों ने फोन कर बताया कि आपके घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हुई है। परिवार की मुखिया दरियापुर कटिया घाट निवासी स

.

चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।

चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।

CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

चोरों ने गोदरेज तोड़कर सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया। वहीं लॉकर में रखें 20 हजार रुपए नगद भी ले गए। चोरों ने कुल 10 लाख के गहने और 20 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ किया। हालांकि पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने मास्क पहना हुआ है।

वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया की आवेदन मिला है, आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है, ताकि चोरों की शिनाख्त की जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *