JDU National Executive meeting will be held on 29 June | 29 जून को जेडीयू​​​​​​​ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार ने बुलाई मीटिंग, कई मुद्दों पर होगा मंथन – Patna News


जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 29 जून को दिल्ली में होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। जिसमें मुंगेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर समेत पार्टी के तमाम सांसद भी मौजूद रहेंगे।

.

बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जो काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान चुनाव परिणाम पर मंथन, आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।

जदयू कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास कर सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने और एनडीए में मजबूत घटक दल के रूप में सामने आने के बाद जदयू बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकता है।

मजबूत स्थिति में जेडीयू

लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 16 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। एनडीए गठबंधन में JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *