Jathedar Giani Harpreet Singh Z security withdrawn by central government | Amritsar | Punjab | जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने लौटाई Z सुरक्षा: केंद्र सरकार को खुद लिखा था पत्र, सरकार ने सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया – Amritsar News

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह।

श्री दमदमा साहिब तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर Z श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने की मांग की थी। आज केंद्र सरकार ने उनकी Z श्रेणी की सुरक्षा को वापस बुला लिया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र

.

बता दें कि अब उनकी सुरक्षा में सिर्फ पंजाब पुलिस के जवान ही तैनात रहेंगे। पहले उनकी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में करीब 20 कर्मचारी तैनात थे, जो अब कम कर दिए गए हैं।

2 साल पहले केंद्र सरकार ने दी थी जेड सुरक्षा

जानकारी के अनुसार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को केंद्र सरकार द्वारा दो साल पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि तब भी ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सुरक्षा दिए जाने का विरोध किया था। उनके मना करने के बाद भी केंद्र सरकार ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में 6 जवान भेज दिए हैं।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र को सुरक्षा के लिए मना करते हुए कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब को उनकी तरफ से दिए गए सम्मान के लिए वह धन्यवाद करते हैं। लेकिन इसकी कोई भी जानकारी नहीं है कि इंटेलिजेंस के पास उनके लिए क्या इनपुट है।

सुरक्षाकर्मियों के साथ ज्ञानी हरप्रीत सिंह।

सुरक्षाकर्मियों के साथ ज्ञानी हरप्रीत सिंह।

CM मान ने वापस ली थी सुरक्षा

बता दें कि करीब 2 साल पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने VIP की सुरक्षा को कम कर दिया था। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा को भी आधा कर दिया था। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पूरी सिक्योरिटी वापस करने की घोषणा कर दी थी।

सिख जगत में इसका विरोध हुआ और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस पर ऐतराज जताया था। SGPC ने अपनी टास्क फोर्स में से 10 सुरक्षा कर्मियों को जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ लगा दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *