jasprit bumrah injury update ipl 2025 mi schedule | बुमराह IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे: BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रिकवरी कर रहे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे

बेंगलुरु10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL-2025 के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। वे बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे हैं।

बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने COE में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। वे अप्रैल माह के पहले हफ्ते में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन, इसके लिए NCA की मेडिकल टीम से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना जरूरी है। तब तक मुंबई की टीम 3 मैच खेल चुकी होगी।

BGT के आखिरी मैच में चोटिल हुए थे बुमराह बुमराह BGT के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए थे। मयंक यादव पिछले IPL में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह केवल 3 ही घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान हैं।

MI के पहले 2 मैच अवे ग्राउंड पर IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में अभियान की शुरुआत करेगी। फिर 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेंगे।

MI का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ में और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुंबई में खेलेगी। ____________________________

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बना

ऑलराउंडर अक्षर पटेल IPL-2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान होंगे। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। कप्तानी की रेस में केएल राहुल का भी नाम शामिल था। दोनों के नामों पर विचार किया गया और आखिर में अक्षर पटेल को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *