Jasprit Bumrah ICC Champions Trophy 2025 Update | Injury | बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं: पीठ में सूजन; मार्च के पहले हफ्ते तक फिट होने की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी यानी सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे। - Dainik Bhaskar

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी यानी सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी।

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में थोड़ी समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। फिर वे मैच में बॉलिंग नहीं कर सके थे।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

मार्च के पहले सप्ताह तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद भारतीय सिलेक्टर्स ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मीटिंग की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें बुमराह की फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, बुमराह के मार्च के पहले हफ्ते तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। उससे पहले वे तीन हफ्ते तक NCA में रहेंगे। रिकवरी के बाद भी उन्हें NCA में एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों, जो उनकी मैच फिटनेस देखने के लिए खेले जाएंगे।

बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके। बुमराह ने इस सीरीज के 5 मैचों में 151 ओवर फेंके। उन्होंने इस दौरान 32 विकेट लिए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा में देरी BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम का ऐलान किया। उम्मीद थी कि इसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी यानी आज है, लेकिन BCCI ने ICC से समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। टीमों में बदलाव 12 फरवरी तक किए जा सकते हैं।

सिलेक्टर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाहिए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करना चाहिए।

टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत भारत ग्रुप-ए में है। टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। 4 और 5 मार्च को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी:बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज में आराम

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है। BCCI ने शनिवार रात को टीम की लिस्ट रिलीज की। अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *