Jansen took a wicket on a no ball | यानसन ने नो बॉल पर विकेट लिया: मिलर ने सिक्स लगाकर मैच जिताया, टी-20 इंटरनेशनल में SA का लोएस्ट पावरप्ले स्कोर; मोमेंट्स&रिकार्ड्स

स्पोर्टस डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर चल रहा है, बड़ी टीमें अपने से छोटे दर्जे की टीमों से हारकर बाहर हो रही है। शनिवार रात भी एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। जब साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हारते-हारते बची।

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर प्रोटियाज ने 104 रन का टारगेट चेज करने में 19 ओवर लगा दिए। एक समय टीम ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 72 बॉल पर 65 रन की साझेदारी करके अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई। मिलर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली और 19वें ओवर में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया।

न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। नसाउ की बाउंसी पिच पर डच टीम ने भी 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वान बीक ने 44 बॉल पर 54 रन की साझेदारी करके टीम को 100 पार पहुंचाया। ओटनेल बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसन और एनरिक नॉर्त्या को 2-2 विकेट मिले।

इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। नीदरलैंड की पारी के पहले ओवर में डी कॉक के DRS के चलते साउथ अफ्रीका को विकेट मिला। यानसन को नो बॉल पर विकेट मिला। पहली बॉल पर रन आउट हुए डी कॉक।

जानिए SA Vs NED के टॉप मैच मोमेंट्स और रिकार्ड्स…अब

DRS ने दिलाया विकेट

नीदरलैंड की पारी का पहला ओवर मार्को यानसन लेकर आए। उन्होंने माइकल लेविट को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली। बॉल ऑउटस्विंग होते हुए बाहर की तरफ निकली और बैट का किनारा लेते हुए कीपर डी कॉक के हाथों में चली गई। अपील हुई और अंपायर ने नॉट आउट दिया। डी कॉक ने कप्तान मार्क्ररम को DRS लेने को कहा। अल्ट्राएज में पता चला की बॉल, बैट को छूते हुए कीपर तक पहुंची थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और लेविट आउट हुए।

लेविट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

लेविट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

यानसन ने नो बॉल पर विकेट लिया

पारी का तीसरा ओवर डाल रहे यानसन ने विक्रमजीत सिंह को कीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन बॉल डालते वक्त यानसन का पैर क्रीज के बहार चला गया था। जिस कारण अंपायर ने ऐसे नो बॉल करार दिया और विक्रमजीत को जीवनदान मिला।

यानसन की इसी जीवनदान के चलते विक्रमजीत को जीवनदान मिला

यानसन की इसी जीवनदान के चलते विक्रमजीत को जीवनदान मिला

यानसन का स्लिप में शानदार कैच

नीदरलैंड की पारी के चौथे ओवर में ओटनेल बार्टमैन गेंदबावजी कर रहे थे। उन्होंने मैक्स ओडॉड को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली। कट करने गए मैक्स के बैट से बॉल का किनारा लगा। और स्लिप में खड़े यानसन ने शानदार कैच लिया।

यानसन ने स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा

यानसन ने स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा

पहली बॉल पर रन आउट हुए डी कॉक

विवियन किंगमा ने नीदरलैंड के लिए पहला ओवर डाला। पहली ही बॉल पर हेंड्रिक्स और डी कॉक के बीच मिक्स-अप हुआ। किंगमा की बॉल हेंड्रिक्स के पैर पर जाकर लगी। दोनों बल्लेबाज रन के लिए दौड़े, हेंड्रिक्स ने अंतिम समय पर डी कॉक को मना किया। वान मीकरन ने बॉलर की तरफ थ्रो किया और डी कॉक रन आउट हो गए।

डी कॉक शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए

डी कॉक शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए

मिलर ने छक्का लगाकर मैच जिताया

पारी के 19वें ओवर में मिलर ने बास डी लीडे की बॉल पर मिलर ने सिक्स लगाया और हारते-हारते साउथ अफ्रीका को बचाया। एक समय साउथ अफ्रीका के 12 रन पर 4 विकेट गिर गए थे।

डेविड मिलर ने मैच विनिंग पारी खेली

डेविड मिलर ने मैच विनिंग पारी खेली

अब जानिए रिकार्ड्स के बार में…

टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका ने इस मैच में सबसे कम पावरप्ले स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट खो दिए। इससे पहले उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर 23 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *