- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Janhvi Kapoor Was Seen In A Special Dress, With A Cricket Ball Design On The Back; Told The Paps Don’t Take Photos At The Wrong Angle
मुंबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर आज मुंबई में मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में खास ड्रेस पहनकर आईं। उनकी ड्रेस के पीछे क्रिकेट बॉल का डिजाइन बना हुआ था। यह एक बॉडी कॉन ड्रेस है, जिसे जान्हवी ने खास तौर से कस्टमाइज कराया था। जान्हवी ने इस दौरान पैपराजी को एक हिदायत भी दी। उन्होंने पैपराजी से कहा कि गलत एंगल से फोटो मत लेना। वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें..
इसके अलावा आज के सेलेब्स स्पॉटेड पर एक नजर..
अनन्या पांडे मुंबई के ओबरॉय मॉल में एक स्टोर लॉन्च पर पहुंची थीं।

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से सुर्खियों बटोर रहीं एक्ट्रेस संजीदा शेख सिटी में स्पॉट हुईं।

मलाइका अरोड़ा अपने घर के बाहर नजर आईं।

बिपाशा बसु मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं। उन्होंने ग्रीन ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ था।
