14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मराठी और हिंदी मनोरंजन जगत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘जामताड़ा–सबका नंबर आएगा सीजन 2’ में नजर आए 25 वर्षीय मराठी कलाकार सचिन चंदवाड़े ने आत्महत्या कर ली। सचिन का शव 23 अक्टूबर की दोपहर उनके पुणे स्थित फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला।
जब परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा, तो भीतर का नजारा डराने वाला था। उन्होंने सचिन को तुरंत नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें उसी रात धुले शिफ्ट किया गया, पर वहां भी जिंदगी की जंग वो हार गए। 24 अक्टूबर की रात सचिन ने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं।

घटना के बाद से ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सचिन चंदवाड़े मराठी थिएटर और शॉर्ट फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके थे। नेटफ्लिक्स की ‘जामताड़ा 2’ में उनके किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। उन्होंने हाल ही में कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी पूरी की थी और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए कई प्रेरक पोस्ट शेयर की थी।
परिवार के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से सचिन मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

रंगमंच और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। दोस्तों ने बताया कि सचिन बेहद हंसमुख, मेहनती और संवेदनशील इंसान थे। वे अपने सपनों को लेकर बहुत संजीदा थे, और अक्सर कहते थे कि “एक दिन मेरा नाम मराठी सिनेमा की हर गली में लिया जाएगा।”
सचिन के अचानक जाने से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। 25 साल की छोटी उम्र में उन्होंने अपनी प्रतिभा से जो जगह बनाई थी, वह आने वाले कलाकारों के लिए प्रेरणा है। पुणे पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार यह केस आत्महत्या का प्रतीत होता है।
