Jamshedpur murder case: Accused arrested 6 hours after murder | जमशेदपुर में हत्या के 5 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार: बोला-अगर मैं नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता; मृतक का भी था आपराधिक इतिहास – Jamshedpur (East Singhbhum) News

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में हत्या के मामले में सजायाफ्ता मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा की हत्या के 5 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आपसी रंजिश में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल गुरुवार की रात मोहम्मद तौकीर का मर्डर किया था।

.

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार मसूद इकबाल उर्फ आयान ने पुलिस को बताया कि “अगर मैं उसे नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता।”

आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है। वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल अन्य सहयोगियों और साजिशकर्ता की पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

मृतक की पहचान ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा के रूप में की गई।

मृतक की पहचान ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा के रूप में की गई।

दुश्मनी और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम

पुलिस के अनुसार, दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी एक-दूसरे पर जानलेवा हमले कर चुके थे। सिटी एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या आपसी दुश्मनी और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम प्रतीत होती है।

मृतक हत्या मामले में था सजायाफ्ता।

मृतक हत्या मामले में था सजायाफ्ता।

मृतक के शरीर में आठ गोली लगी

दरअसल, कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मस्जिद के पीछे मैदान में गुरुवार की देर रात मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा (गोरा) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के शरीर में आठ गोली लगी और सिर में तीन जगह पर चापड़ से हमला करने के भी निशान मिले हैं।

तीन माह पूर्व बेल पर जेल से बाहर निकला था

मोहम्मद तौकीर घर से पैदल ही पार्टी में जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी 5-6 की संख्या में आए और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

मृतक मोहम्मद तौकीर गैंगस्टर अखिलेश सिंह के करीबी हरीश सिंह का सहयोगी था। वह घाघीडीह जेल में बंद मनोज सिंह के पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में सजायाफ्ता था। हाईकोर्ट से वह तीन माह पूर्व बेल पर जेल से बाहर निकला था।

———————————-

यह भी खबर पढ़िए

जमशेदपुर में गोली मारकर युवक का मर्डर:हत्या मामले में था सजायाफ्ता, तीन माह पहले जमानत पर आया था बाहर; 8 गोलियां लगी

जमशेदपुर में गुरुवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर में आठ गोली लगी है और सिर में तीन जगह पर चापड़ से हमला करने के भी निशान मिले हैं। घटना कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मस्जिद के पीछे मैदान में हुई।

मृतक की पहचान ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा (गोरा) के रूप में की गई। वह घर से पैदल ही पार्टी में जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी 5-6 की संख्या में आए और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पढ़िए पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *