Jamshedpur DC Lounge vandalism case: Accused arrested | जमशेदपुर डीसी लाउंज तोड़फोड़ मामला, आरोपी गिरफ्तार: भतीजे से मारपीट के बाद 13 अक्टूबर को की थी घटना – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर पुलिस ने 13 अक्टूबर की शाम बिष्टुपुर के डीसी लाउंज में हुई तोड़फोड़ के मामले का खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहम्मद मुस्ताक गद्दी (37) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। उसके पास से लोहे का रॉड भी जब्त किया गया है।

.

सिटी एसपी कुमार शिवाषीश ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 अक्टूबर की शाम बिष्टुपुर डीसी लाउंज में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद मुस्ताक के भतीजे के साथ साकची में कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मारपीट में शामिल एक युवक डीसी लाउंज के संचालक का रिश्तेदार था। इसी आक्रोश में आकर मुस्ताक ने बिष्टुपुर के डीसी लाउंज को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की।

इस मामले में बिष्टुपुर और साकची थाने में दो अन्य एफआईआर भी दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है। फिलहाल, मोहम्मद मुस्ताक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *