Jammu and Kashmir company will build a warehouse near Noida International Airport Will invest Rs 1000 crore, LOI issued to the company, 400 people will get employment | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जम्मूकश्मीर की कंपनी बनाएगी वेयरहाउस: 1000 करोड़ रुपए का करेगी निवेश, कंपनी को जारी किया एलओआई, 250 लोगों को मिलेगा रोजगार – Noida (Gautambudh Nagar) News


ग्रेटरनोएडा स्थित यमुना विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ी लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग परियोजना के लिए रास्ता साफ़ कर दिया है। प्राधिकरण ने जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीकात्यायनी मेटल प्राइवेट लिमिटेड को से

.

YEIDA के सीईओ आरके सिंह ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। यह कदम ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के आसपास कार्गो और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। यहां एक कार्गो हब भी निर्माणाधीन है। इस निवेश से करीब 250 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

पहले दिन से शुरू होगी कार्गो अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन के पहले दिन से ही कार्गो उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है। जिससे इस क्षेत्र में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स सेवाओं की जोरदार मांग पैदा होगी। श्रीकात्यायनी मेटल द्वारा प्रस्तावित वेयरहाउस इस मांग को पूरा करेगी। वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पार्क दोनों ही कार्गो के उद्देश्य को पूरा करते हैं। कंपनियां आमतौर पर अपने माल को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करने के लिए ऐसे पार्कों में किराये के आधार पर जगह किराए पर लेती हैं।

SAEL बनाएगा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में सेक्टर 8 में 200 एकड़ में एक सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी है। एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में 5 गीगावाट सोलर सेल और 5 गीगावाट में सोलर मॉड्यूल की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता वाली एक इंटीग्रेटेड सुविधा का विकास शामिल है। इस परियोजना में लगभग 8,200 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *