Jama Masjid Committee submitted a memorandum to the Governor | जामा मस्जिद कमेटी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन: माइनॉरिटी और एससी, एसटी समाज के लोगों को बेवजह परेशान न करने की मांग – Dindori News

डिंडोरी में शुक्रवार को अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने माइनॉरिटी /एससी/एसटी समाज के लोगों को बेवजह परेशान करने के विरोध में राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

.

ज्ञापन का उल्लेख करते हुए जामा मस्जिद के सदर शेख सफीक (भूरा भाई जान) ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ महीने से अल्पसंख्यक, आदिवासी और हरिजन समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उनके घरों, दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के युवाओं को झंडे के नाम पर परेशान किया जा रहा है।

हाल ही में बिहार राज्य के नवादा शहर में 80 मकानों को जला दिया गया। समनापुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में एक मुस्लिम युवक को फिलिस्तीन के झंडे के नाम पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि वह झंडा फिलिस्तीन देश का नहीं है। पुलिस बिना जांच किए अपराध दर्ज होने से अल्पसंख्यक, हरिजन आदिवासी समाज के लोग डरे हुए है।’

ज्ञापन सौंपने के दौरान हाजी अजहर, मोहम्मद यूसुफ खान, आमिर खान, अफसर सिद्दीकी, नवाब खान, हबीब यार खान, हाजी जहूर सहित कई समाज के लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *