.
बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ पंजाब की तरफ से जारी 8वीं अलाइट मेन्स पंजाब बॉक्सिंग चैँपियनशिप में शनिवार को भी क्वार्टर फाइनल और सेमिफाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। सरकारी आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कॉलेज के अंदर खुले मैदान में रिंग लगाकर आयोजित इस चैंपियनशिप में 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एडीजीपी एमएफ फारूकी और निगम कमिश्नर गौतम कमिश्नर ने हिस्सा लिया। एडीजीपी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही चैंपियनशिप का आयोजन करने वाली एसोसिएशन को मोटिवेट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए आज के दौर में ऐसे आयोजन करवाना जरूरी है और खिलाड़ियों को स्पांसर करने वालों को भी आगे आना चाहिए।
वहीं शनिवार को खेले मुकाबलों में एसटीसी मस्तूआणा साहिब से करन, मलेरकोटला का गोपी, अमृतसर का भूपिंदर, पीआईएस मोहाली का जसदीप, समाना का निखिल, बठिंडा का विशाल, जालंधर का आशुतोष, मोहाली का जसप्रीत, बठिंडा का हरसिमरन, अमृतसर का जश्नप्रीत, लुधियाना का अर्शप्रीत भट्टी, बठिंडा का विकास, समाना का संजीत एस गिल, पटियाला का अमरिंदर सिंह, जालंधर का दीपक, पीआईएस मोहाली का जगविंदर, अमृतसर का तुषार, पीआईएस अर्शदीप सिंह ने फाइनल में प्रवेश किया। आज सभी 10 वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान कपिल मेहता, जनरल सेक्रेटरी वरिंदर कुमार थापा, कुलदीप कुमार, खेम चंद, संतोष दत्ता, उदय चौधरी, राजीव शर्मा, अश्वनी चौपड़ा, मोहित शर्मा, हरविंदर सिंह चितकारा, शिवम चोपड़ा, वैभव थापर मौजूद रहे।