Jalandhar Postal department’s vehicle robbed | जालंधर में लूटी डाक विभाग की गाड़ी: दिल्ली जा रहा था ड्राइवर, बाइक सवार बदमाश लेकर भागे, पुलिस ने की बरामद – Jalandhar News


जालंधर के थाना नई बारादरी के क्षेत्र में पड़ते संत नगर बीती रात उसे समय सनसनी फैल गई, जब संत नगर फाटक के नजदीक रात दो बजे बाइक सवार बदमाश डाक विभाग की गाड़ी को लूटकर फरार हो गए।

.

ड्राइवर कमलजीत ने बताया कि वह ठेके पर ड्राइविंग करता है। शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से डाक लेकर दिल्ली जा रहा था। रात दो बजे के करीब संत नगर फाटक पार करते ही बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोक कर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने को कहा। एक लुटेरा गाड़ी लेकर निकल गया और दूसरा उसके पीछे बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उसने गाड़ी लूट की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से गाड़ी की ट्रेस

डाक विभाग की गाड़ी लूट की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। कुछ ही देर में गाड़ी में लगे जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया। यह गाड़ी सलेमपुर मसंदा एरिया में सड़क पर खडी पाई गई, मगर लूटेरे गाड़ी छोड़कर वहा से भाग चुके थे।

एडीसीपी सिटी वन तेजवीर सिंह हुडल ने कहा कि डाक वाहन बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज रविंद्र कुमार स्पेशल ब्रांच के इंचार्ज जसपाल सिंह और थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह टीम सहित क्राइम सीन पर पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी को बरामद कर थाना नई बारादरी में केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जहां पर गाड़ी बरामद की गई है वहां के इलाके के सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा देखें जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *