Jalandhar posh area defence colony old man 22 lakh cyber fraud | Jalandhar News | Punjab | जालंधर के पॉश एरिया में बुजुर्ग से 22 लाख ठगे: साइबर ठग फोन कर बोले-मोटा मुनाफा होगा; फिर खाता खाली किया – Jalandhar News


जालंधर सिटी पुलिस के थाना नई बारादरी की पुलिस ने एक बुजुर्ग से 22 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक एफआईआर दर्ज की है। केरल और मध्य प्रदेश के रहने वाले आरोपियों ने बुजुर्ग को बातों में लिया और मोटा मुनाफा कमवाने का लालच दिया। जिसके बाद बुजुर्ग के

.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के पॉश एरिया डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग महिंदर सिंह द्वारा ये शिकायत कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को दी गई। जिसकी जांच एंटी फ्रॉर्ड विंग को मार्क हुई थी। उन्होंने जांच के बाद ये मामला बारादरी थाने में दर्ज करवाया।

मोटा मुनाफा कमवाने के चक्कर में खाते से 22 लाख निकाले

बुजुर्ग ने महिंदर सिंह ने कहा- बीते साल सितंबर माह में उनके साथ ये ठगी हुई थी। उन्हें 26 सितंबर को एक फोन आया था। जिसमें उसने अपने आप को बड़ा अधिकारी बताया। पीड़ित को बातों में लेकर आरोपी ने कहा- उक्त इनवेस्टमेंट से उन्हें मोटा मुनाफा भी होगा।

अपनी बातों में लेकर आरोपियों ने पीड़ित से ठगी कर दी और खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब ठगी का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जांच में आरोपियों का नाम केरल के रहने वाले विवेक और मध्य प्रदेश के रहने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *