Jalandhar NRI Police register Rape FIR against Punjabi singer Rai Jujhar | Jalandhar NRI Police Station | Jalandhar News | पंजाबी सिंगर राज जुझार पर रेप का FIR: कनाडाई महिला बोली- शादीशुदा होते हुए भी बनाए संबंध, बच्चा होने के बाद सच पता चला – Jalandhar News

पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक राज सिंह जुझार उर्फ ​​राज जुझार के खिलाफ जालंधर के एनआरआई थाने में रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बलात्कार के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाई गई है। साथ ही महिला पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया गया है।

.

एनआईआर थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी गायक राज जुझार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज किया गया था। जिसकी एफआईआर अभी सामने आई है। पुलिस आरोपी गायक की तलाश कर रही है।

एडीजीपी रैंक के अधिकारी को भेजी थी शिकायत

कनाडाई महिला ने 23 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की एनआरआई विंग के एडीजीपी को शिकायत भेजी थी। जांच जालंधर एनआरआई थाने को भेजी गई। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया।

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2006 में पीड़ित महिला की मुलाकात कनाडा में जुझार सिंह से हुई थी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। वर्ष 2007 में वह भारत लौट आई। सिंगर ने महिला को धोखा देकर उससे शादी कर ली। उससे उसका एक बच्चा भी है।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार सिंह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में जब महिला ने जुझार से संपर्क किया तो उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बाद भी जुझार उसके साथ संबंध बनाता रहा।

पंजाबी सिंगर राज जुझार सिंह।

पंजाबी सिंगर राज जुझार सिंह।

पैसे और सोना हड़पने का आरोप

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गायक जुझार सिंह ने उसका सोना और पैसा भी हड़प लिया। हालांकि, जब पुलिस ने गायक को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो गायक ने कहा कि उसका उक्त महिला से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार को उक्त महिला के साथ देखा गया। जिसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज किया गया।

महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपये लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहा। महिला ने उस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *