पंजाब के जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए करीब 2 हजार रुपए मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। जिससे चुनाव शांतमय ढंग से करवाए जा सकें। नगर निमग चुनाव के दौरान 176 संवेदनशील बूथ डिक्लेयर किए गए हैं, जिसमें 6 अति संवेदनशील बूथ
.
सीसीटीवी और कैमरा से वीडियोग्राफी करवाएगी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार के मद्देनजर शहर में सीसीटीवी वैन्स और वीडियोग्राफी पुलिस द्वारा करवाई जाएगी। ज्यादा सुरक्षा उस जगह पर रखी गई है, जहां विवाद का खतरा ज्यादा है। हर सब डिवीजन के एसीपी थानों के एसएसओज के साथ मैदान में रहेंगे और शांति बनवाए रखेंगे। अलग अलग एरिया में पुलिस द्वारा आज भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। जिससे लोगों में डर खत्म हो।
बाहरी राज्य से आएंगे करीब 1200 मुलाजिम
मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर पुलिस के चुनाव संपन्न करवाने के लिए करीब 1200 से अधिक मुलाजिम ऐसे होंगे, जोकि बाहरी शहरों से आएंगे और चुनाव में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। शहर से कुल 800 मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। अलग अलग टुकड़ियों को सब डिवीजन वाइज बांट दिया जाएगा और उनकी सुपरविजन डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से भी ग्राउंड के मुलाजिमों की कनेक्टिविट बढ़ा दी गई है।