Jalandhar Medical Store owner died after being hit by truck | Jalandhar News | Punjab | Nakodar Chowk | जालंधर में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर: हादसे में मेडिकल स्टोर संचालक की मौत, कई टुकड़ों में बिखरा शरीर, लौट रहा था घर – Jalandhar News

हादसे के बाद रोड पर बिखरे के मृतक के शरीर के टुकड़ों की इकट्ठा करता हुआ मुलाजिम। साथ में मृतक की फाइल फोटो।

पंजाब के जालंधर में श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास देर रात श्रीनगर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल स्टोर के मालिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर कैंट के रहने वाले सौरव दुआ (42) के रूप में हुई है। जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देर रात भे

.

थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि ये हादसा बुधवार को देर रात का है। सौरव पहले मकदूमपुरा में रहता था। मगर अब वह अपने परिवार के साथ जालंधर कैंट में शिफ्ट हो गया था। पिछले 6 माह से वह वहीं पर रह रहे थे। रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया गया कि उक्त जगह पर हादसा हुआ था। जिसके बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

शव को लेकर जाते हुए कर्मचारी।

शव को लेकर जाते हुए कर्मचारी।

ट्रक की चपेट में आने से शरीर के कई हिस्से हुए

हादसा इतना भयानक था कि सौरव के शरीर के कई हिस्से हो चुके थे। ट्रक उनके ऊपर से गुजर जाने के बाद उनके शरीर के हिस्से काफी दूर दूर तक पड़े थे। ऐसे में पुलिस ने उक्त हिस्सों में लिफाफे में इकट्ठा किया और शव के साथ पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पारिवारिक सदस्यों को घटना के बारे में देर रात ही सुचित कर दिया गया था। उनके बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मौके से कब्जे में लिया गया आरोपी का ट्रक

मौके से कब्जे में लिया गया आरोपी का ट्रक

स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था दुआ

जानकारी के अनुसार सौरव दुआ रोजाना की तरह स्कूटी से बीआर अंबेडकर (नकोदर चौक) से गुरु नानक मिशन चौक की आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने अपना ट्रक वहीं पर रोड दिया था। जिसे आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस ने आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने देर रात ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *