Jalandhar MC Election update | Congress files complaint against AAP candidate Amit Dhall | AAP Punjab | Punjab Congress | Jalandhar | जालंधर में आप उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत: MLA हैनरी बोले-अमित ढल्ल ने सजा की जानकारी छिपाई, सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट जाएंगे – Jalandhar News

मामले की जानकारी देते हुए विधायक बावा हैनरी और पूर्व विधायर रजिंदर बेरी, उनके साथ अन्य नेता।

आम आदमी पार्टी द्वारा ऐलाने गए पार्षद पद के उम्मीदवार अमित ढल्ल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा एक शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को दी गई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अमित ढल्ल द्वारा चुनाव अधिकारियो जमा करवाने गए दस्तावेजों में कमी है।

.

उन्होंने उन पर दर्ज एफआईआर्स और कोर्ट के ऑर्डरों का वेरवा छिपाया गया है। जिसके चलते कांग्रेस ने उक्त शिकायत दी गई। आज जालंधर नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी ने कहा- इसे लेकर अगर कल तक चुनाव अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

विधायक बावा हैनरी ने कहा- आज दो बजे हमें शिकायत का रिप्लाई प्राप्त हुआ है। अब हमने इसे लेकर चुनाव अधिकारी कम डीसी को इसे लेकर शिकायत दी है। अगर हमारी सुनवाई यहां नहीं होती तो हम पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही जिस रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ भी उक्त मामले में कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया जाएगा।

विधायक हैनरी मामले की जानकारी देते हुए।

विधायक हैनरी मामले की जानकारी देते हुए।

कांग्रेसी नेता सतीश धीर ने दी थी शिकायत

नॉर्थ हलके के वार्ड-24 से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार सतीश धीर द्वारा शुक्रवार को एक शिकायत रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह को दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आप के उम्मीदवार अमित ढल्ल के नामजदगी पत्र रद्द किया जाए। क्योंकि अमित ढल्ल अंडर सेक्शन 353, 186, 160, 148 आईपीसी के तहत कनविक्ट है और एफआईआर नंबर 130 डेट 27-09-2009 अंडर सेक्शन 307, 353, 333, 186, 148 व 25/27 आर्म एक्ट पुलिस डिविजनल नंबर 1 है।

उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक इनके अंडर सेक्शन 8 रिप्रजेंटेंशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के तहत इनके कागजात रद्द होने चाहिए। अंडर सेक्शन 353 के तहत अमित ढल्ल को 2 साल की सजा और 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। धीर ने शिकायत में कई पुराने केसों का हवाला भी दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *