Jalandhar Congress candidate Charanjit Singh Channi Controversial statement Wagah Border | Punjab Congress | Jalandhar | EX CM Punjab | Charanjit Singh Channi | जालंधर कांग्रेस कैंडिडेट फिर विवादों में: चन्नी बोले- सरकार बनी तो वाघा-बॉर्डर खोलेंगे, जिससे पाकिस्तानी इलाज के लिए पंजाब आ सकें – Jalandhar News


पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया को बयान देते हुए।

जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सवाल खड़े किए। शनिवार की सुबह अपने घर पर प्रेसवार्ता के दौरान चन्नी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही। आठ जिलों

.

इससे पता चलता है कि बीजेपी की पंजाब में स्थिति क्या है और लोग इन्हें कितनी ही वोट देंगे। मीडिया से बातचीत में चन्नी ने एक विवादित बयान दे दिया। जिसमें चन्नी ने ऐलान किया कि देश में हमारी सरकार बनने के बाद हम पंजाब का वाघा बॉर्डर को खोल देंगे। जिससे पाकिस्तान के लोग अगर इलाज करवाने के लिए पंजाब में आना चाहें, तो आ सकें। इससे जालंधर के मेडिकल टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा।

चन्नी बोले- पीएम ने पंजाब के लिए नहीं किया एक भी ऐलान

कांग्रेस के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी बोले, देश का प्रधानमंत्री हमारे शहर में आया था। मैंने सोचा था कि आज जिले के लिए कई अच्छी घोषणा की जाएगी। मगर पीएम मोदी जालंधर आए और आकर कोई भी ऐलान नहीं किया। बिना कुछ दिए वापस लौट गए। पीएम ने जालंधर वासियों को निराश किया है। चन्नी ने कहा कि, हमने मांग की थी कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाए, मगर वो भी नहीं किया गया।

चन्नी बोले- जालंधर में हम इंडस्ट्री रिवाइव करेंगे

चन्नी ने आगे कहा- पीएम मोदी ने तो जालंधर को निराश कर दिया है, मगर कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। चन्नी ने कहा- हम जालंधर में इंडस्ट्री को रिवाइव करेंगे। चुनावों के पास शहर में सरकारी बड़ा अस्पताल, बड़े सरकारी स्कूल और कॉलेज जालंधर में खुलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम एमएसपी गारंटी कानून लाएंगे। आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *