Jalandhar congress and independent candidate file Petition against 5 councillors including senior deputy mayor of SDM court | AAP Punjab | Punjab Congress | Jalandhar MC | Jalandhar AAP | Jalandhar Congress | जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: इनमें सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल, चुनाव में धांधली के आरोप – Jalandhar News

जालंधर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू।

पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू सहित पांच वार्डों के आप पार्षदों की कुर्सी खतर में है। कांग्रेस के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू सहित पांच पार्षदों के खिलाफ एसडीएम कोर्

.

जिसमें दावा किया गया है कि उक्त पार्षद के कागजातों में कमी है। फिर भी चुनाव से पहले उनके नामांकन रद्द नहीं किए गए। लीगल सेल कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त पार्षदों ने धांधली की है। इसे लेकर एसडीएम की कोर्ट में याचिका लगाई गई है।

सीनियर डिप्टी मेयर के खिलाफ कांग्रेसी नेता मुद्दड़ ने दायर की याचिका

एसडीएम कोर्ट में वार्ड नंबर दस से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मंगा सिंह मुद्दड़ ने आम आदमी पार्टी द्वारा सीनियर डिप्टी मेयर बनाए गए बलबीर सिंह बिट्टू के खिलाफ याचिका दायर की गई है। यही नहीं, बिट्टू की पत्नी कर्मजीत कौर 11 नंबर वार्ड से पार्षद हैं। उनके खिलाफ एक वोटर अनिल कुमार ने याचिका दायर की है।

दायर याचिका में कहा गया है कि दोनों पार्षदों का नामांकन अच्छे से नहीं भरा गया, इसमें कई खामियां है। आरोप है कि दोनों के नामांकन में एफिडेविड नोटरी अटेस्टिड नहीं था। ये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया।

आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले पार्षद अश्विनी अग्रवाल।

आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले पार्षद अश्विनी अग्रवाल।

कांग्रेस के रवि सैनी ने दायर की पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद और कांग्रेस के लीगल सेल के नेता रवि सैनी ने पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका दायर की है। रवि सैनी ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर AAP प्रत्याशी अब पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने 400 वोटों की हेराफेरी की है।

इसी तरह वार्ड-24 से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतीश धीर द्वारा एसडीएम की कोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें उन्होंने AAP के पार्षद अमित ढल्ल पर नामांकन में सही जानकारी न देने के आरोप लगाए हैं और दर्ज एफआईआर का डेटा छिपाने के भी आरोप हैं।

एक वोट से हारने वाले शिब्बू ने लगाए धांधी ले आरोप

नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-48 से हारने वाले आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू द्वारा दायर की गई याचिका में उन्होंने आम आदमी पार्टी के पार्षद हरजिंदर सिंह लाडा पर मतदान के दौरान हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। बता दें कि शिब्बू खुद उक्त वार्ड से चुनाव लड़े थे और एक वोट से हार गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *