Jalandhar BJP action AAP minister Mohinder Bhagat father Chunni Lal Bhagat and 12 other leaders | BJP Punjab | AAP Punjab | Jalandhar MC Election | जालंधर निगम चुनाव से पहले BJP का एक्शन: 12 नेताओं को पार्टी से निकाला, इनमें AAP मंत्री के पिता भी शामिल – Jalandhar News

AAP मंत्री मोहिंदर भगत के साथ उनके पिता भगत चुन्नी लाल।

जालंधर में नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के पिता पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल समेत 12 नेताओं को बर्खास्त कर दिया है। सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाय

.

जालंधर भाजपा की ओर से जारी बयान में यह जानकारी साझा की गई है। पश्चिमी हलके में हुए उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शीर्ष कमान को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद अब उक्त शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

बीजेपी द्वारा जारी किया गया पत्र, जिसमें नेताओं को पार्टी से निकालने की जानकारी।

बीजेपी द्वारा जारी किया गया पत्र, जिसमें नेताओं को पार्टी से निकालने की जानकारी।

12 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा के पूर्व मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के खिलाफ बीजेपी जिला कमेटी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें मुख्य रूप से उनके बेटे द्वारा आप की टिकट पर चुनाव लड़ने और जीत के बाद पिता को लड्डू खिलाने का जिक्र किया गया था। ऐसे में बीजेपी उन्हें और अन्य 12 नेताओं को पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

सवा साल पहले AAP में शामिल हुए थे मोहिंदर भगत

बता दें कि इससे पहले मोहिंदर भगत भी भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और बीजेपी की टिकट पर ही वेस्ट हलके में चुनाव लड़ते थे। ऐसे में वह बीजेपी की टिकट पर एक भी बार भी चुनाव नहीं जीत पाए थे। मगर मोहिंदर भगत के पिता भगत चुन्नी लाल बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीत थे।

लोकसभा उप चुनाव के दौरान पूर्व एमपी सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के मनाने पर बीजेपी छोड़ भगत आप में शामिल हो गए थे। इस दौरान रिंकू और अंगुराल खुद बीजेपी में चले गए। जिसके बाद उप चुनाव में भगत को आप द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया था। भगत ने उक्त उप चुनाव जीता और आप ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *