पंजाब के जालंधर में जिला प्रशासन कार्यालय का आज किसानों द्वारा घेराव किया गया जाएगा। ये घेराव सुबह करीब 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे किया जाएगा। किसान जत्थेबंदियों की तरफ संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल पर ये ऐलान किया गया था।
.
किसान जत्थेबंदी संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बीते दिनों एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी। उक्त इमरजेंसी ऑन लाइन मीटिंग में धान लिफ्टिंग और उसकी खरीद को लेकर चर्चा की गई थी। जिसके बाद इसे लेकर पंजाब सरकार से भी बातचीत की गई।
किसानों ने कहा है कि मंडियों के हालात और लिफ्टिंग के हालातों को देख कर लगता है कि एमएसपी से कम रेट पर धान बेचनी पड़ेगी। साथ ही डीएपी खाद की कालाबाजरी की वजह से उन्हें नहीं मिल रही है। इसी के चलते आज जालंधर प्रशासनिक कार्यालय का किसानों द्वारा घेराव किया जाएगा।