Jalandhar 22 year old girl from dies in canada | Jalandhar | Punjab | Jalandhar News | जालंधर की लड़की की कनाडा में मौत: पेड़ गिरने से हुआ हादसा, 11 महीने पहले गई विदेश, कर रही थी हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स – Jalandhar News

रितिका राजपूत और उनकी मां व पिता।

जालंधर की रहने वाली एक लड़की की कनाडा में पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रितिका राजपूर के तौर पर हुई है। परिवार बेटी के शव को भारत लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगा चुका है। कनाडा में कुछ बच्चे और लोग मिलकर पैसे

.

रितिका की मां किरण राजपूत ने कहा- हम 2007 में जालंधर आए हैं। तब से वह किराये पर रह रहे हैं। दोनों पति-पत्नी जालंधर में अपना बुटीक चलाते हैं। छोटी बेटी की नौकरी करती है और बेटा अभी भी पढ़ाई कर रहा है। पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए बेटी रितिका को कनाडा भेजा था। जिससे वह कनाडा में पैसे कमाकर परेशानियां दूर कर सके।

रितिका कनाडा में कॉलेज में ऑनलाइन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स कर रही थी। 7 दिसंबर को जेम्स लेक के पास देर रात एक पेड़ गिरने से रितिका की जख्मी हो गई थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

रितिका राजपूत की फाइल फोटो।

रितिका राजपूत की फाइल फोटो।

इसी साल जनवरी माह में गई थी कनाडा

रितिका ने भारत में हॉस्पिटैलिटी का कोर्स भी किया और कनाडा के एक संस्थान में दाखिला भी ले लिया। लोन लेकर रितिका कनाडा गी थी। जहां उसकी मौत हो गई। रितिका के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब वापस लाने के लिए कनाडा में स्टूडेंट पैसे जुटा रहे हैं।

रितिका के शव को घर भेजने के लिए पैसे जुटा रहे बॉब हीर ने कहा- वह हमारे साथ किराए पर रह रही थी। शव को जालंधर में उसके परिवार तक पहुंचने में दो और सप्ताह लग सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *