Jairam Thakur Statement  CM Sukhu  | जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार हमला: बोले- पहले रिजल्ट के लिए करवाया इंतजार, अब नहीं दे रहे नियुक्ति, युवाओं का टूट रहा सब्र का बांध – Shimla News


हिमाचल प्रदेश में बीते 5 सालों से बहूचर्चित JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का अंतिम परिणाम प्रदेश की सुक्खू सरकार ने घोषित तो कर दिया है। लेकिन अभी लम्बे इंतजार के बाद आए रिजल्ट के बाद अभी भी युवाओं को नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक स

.

रविवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार हर विधान सभा सत्र में रुकी हुई भर्तियों को जारी करने का आश्वासन देती है। लेकिन परिणाम निकालने का प्रयास नहीं कर रही है। सरकार बयानबाजी सेल ही काम चलाना चाहती है। लेकिन युवाओं का अब सब्र का बांध टूट रहा है । युवाओं का इंतजार बहुत लंबा हो गया।

डेढ़ साल से सिर्फ आश्वासन से चल रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ़ आश्वासन के सहारे चल रही है। अब बयानबाजी से काम नहीं चल सकता है। सरकार अब काम करे और लोगों की समस्याओं का हल निकाले। अब प्रदेश के युवाओं को आश्वासन नहीं भर्ती का परिणाम चाहिए।

सरकार जल्दी से जल्दी लंबित पड़ी परीक्षाओं के परिणाम निकाले। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 5 साल में 5 लाख रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस नई भर्तियां निकालना तो दूर, पूर्व भाजपा सरकार में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया को भी पूरा नहीं करवा पाई है। युवा अपनी परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जल्द परिणाम जारी करें और नई भर्तियां निकाले।

पहले रिजल्ट के लिए करवाया इंतजार, अब नहीं दे रहे नियुक्ति

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं द्वारा बार-बार बनाए दबाव के बाद पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जारी तो कर दिया। लेकिन अभी भी बहुत सारे विभागों में अभी भी नियुक्तियां नहीं दी जा रहीं हैं।

डेढ़ महीने से ज़्यादा समय रिजल्ट जारी हुए हो गया लेकिन अभी तक ज्यादातर विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। पहले रिजल्ट के नाम पर युवाओं को डेढ़ साल तक इंतजार करवाया और अब नियुक्ति के नाम पर खेल हो रहा है। इस तरह से सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सरकार जल्दी से जल्दी सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे और लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को जारी करे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *