Jaipur SMS Hospital Heart Operation; Atrium Ventricle Repaired By Doctors | महिला के हार्ट की दीवार फटी: सांस लेने में हुई परेशानी, SMS हॉस्पिटल में तीन घंटे ऑपरेशन कर नई जिंदगी दी – Jaipur News

जयपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) में हार्ट का एक जटिल ऑपरेशन किया गया। महिला मरीज के हार्ट के मुख्य भाग (बाएं एंट्रीयम और बाएं वेन्ट्रीकल) की दीवार फूलकर फट (प्रोटेक्ट लेयर) गई थी। इसे ऑपरेशन कर रिपेयर किया गया। डॉक्टरों का दावा है कि प्रदेश में इस तरह का पहला ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद अब मरीज ठीक है। उसे छुट्‌टी दे दी है।

एसएमएस में सीटी सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. संजीव

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *