Jaipur residents completed the race by dropping seeds of plants | जयपुरवासयों ने पौधों के बीज गिराते हुए पूरी की दौड़: ‘फ्रेंडशिप विद द नेचर’ थीम पर हुआ मैराथन का आयोजन, फिनिशर्स को मिले मेडल और अम्ब्रेला – Jaipur News

फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ के आठवें संस्करण का आयोजन कूकस स्थित लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट में किया गया।

फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ के आठवें संस्करण का आयोजन कूकस स्थित लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट में किया गया। इवेंट के दौरान रनर्स ने 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की कैटेगरी में दौड़ पूरी की। इस मेगा इवेंट का आयोजन त्रिमूर्ति

.

मैराथन के दौरान अपने रास्ते में विभिन्न पौधों के बीजों को गिराते हुए अपने आस-पास हरियाली रखने व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।

मैराथन के दौरान अपने रास्ते में विभिन्न पौधों के बीजों को गिराते हुए अपने आस-पास हरियाली रखने व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।

जयपुर रनर्स क्लब के को फाउंडर मुकेश मिश्रा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जयपुर रनर्स क्लब सभी लोगो को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा और फ्रेंडशिप विद हेल्थ के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ता रहेगा। प्रवीण तिजारिया, अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया दौड़ के दौरान सफाई का खास ध्यान रखा गया। रनर्स ने जॉग करते हुए प्लॉगिंग भी की जिससे आस पास सफाई रखने का भी मैसेज दिया गया।

रनर्स ने जॉग करते हुए प्लॉगिंग भी की जिससे आस पास सफाई रखने का भी मैसेज दिया गया।

रनर्स ने जॉग करते हुए प्लॉगिंग भी की जिससे आस पास सफाई रखने का भी मैसेज दिया गया।

फिट योग से अरविंद सिंह ने ज़ुंबा डांस के साथ वार्म अप कराकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। सबसे पहले 21 किमी की दौड़ के लिए फ्लैग ऑफ किया गया उसके बाद रनर्स 10 और 5 किमी की कैटेगरी की दौड़ के लिए रवाना हुए। त्रिमूर्ति मानसून रन लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट से शुरू हुई और छापरड़ी गांव की ओर जाते हुए प्रतिभागी इसी मार्ग से वापस लोहागढ़ कुकस लौटे जहां दौड़ फिनिश करने पर प्रतिभागियों को मेडल और छाता गिफ्ट दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए रिफ़्रेशमेंट की सुविधा आयोजित की गई।

त्रिमूर्ति मानसून रन लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट से शुरू हुई और छापरड़ी गांव की ओर जाते हुए प्रतिभागी इसी मार्ग से वापस लोहागढ़ कुकस लौटे।

त्रिमूर्ति मानसून रन लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट से शुरू हुई और छापरड़ी गांव की ओर जाते हुए प्रतिभागी इसी मार्ग से वापस लोहागढ़ कुकस लौटे।

जयपुर रनर्स के सचिव निपुन वाधवा , कार्यक्रम समन्वयक अंकित तिवारी ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रनिंग के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को फिटनेस के प्रति जागरूक करना रहा जिससे वह फिट रहकर अपने जीवन को सुचारू ढंग से जीना सीख सकें। इनके अलावा कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भावना और आस्था ने अपनी भूमिका निभाई।

इस मेगा इवेंट का आयोजन त्रिमूर्ति बिल्डर्स और जयपुर रनर्स क्लब की ओर से जीसीएल और बियानी कॉलेज के सेहियोग से किया गया।

इस मेगा इवेंट का आयोजन त्रिमूर्ति बिल्डर्स और जयपुर रनर्स क्लब की ओर से जीसीएल और बियानी कॉलेज के सेहियोग से किया गया।

रनर्स ने मैराथन के दौरान अपने रास्ते में विभिन्न तरह के बीजों को गिराया जिसमें जामुन, नीम आदि शामिल रहे। इसके माध्यम से अपने आस-पास हरियाली रखने व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल रहे। इवेंट के दौरान अभिषेक मिश्रा, डायरेक्टर, त्रिमूर्ती बिल्डर्स, संजय बियानी, डायरेक्टर, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, रवि सिंघल, डायरेक्टर, जीसीएल ग्रुप, विकास जैन, एमडी, आईएनए सोलर, अंशुल जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जयपुर रनर्स, मेजर आलोक राज, चेयरमैन, स्टाफ सर्विस कमीशन, सुशील कुल्हारी, जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स और डॉ साधना आर्य ने फ्लैग ऑफ करके मैराथन की शुरुआत की। इस आयोजन को करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। बीब टीम के सदस्य प्रवीण मक्केर, रचना, अंकित, दिनेश भवानी, दिनेश चौधरी, रोहन, दिनेश सोनी, मोनिका, पूजा भार्गव, राजेश, रूपेंद्र और भावना रही। रिफ्रेशमेंट टीम में आस्था (टीम लीडर), सुनील गौड़, उमेश सैनी, रेनूका जोशी, राकेश विजय, और निशांत स्वामी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जयपुर रनर्स क्लब सभी लोगो को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा और फ्रेंडशिप विद हेल्थ के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

जयपुर रनर्स क्लब सभी लोगो को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा और फ्रेंडशिप विद हेल्थ के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

मेडल और स्टेज टीम में लीडर अंकित तिवारी, रचना, नरेंद्र, रेनूका, पूजा शर्मा, रेखा और स्मिथ शामिल थे। रूट टीम में अंकित गुप्ता, प्रदीप और आर्यन मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। सोशल मीडिया टीम में रितिका, प्रवीण मक्केर और नितिका ने योगदान दिया, जबकि प्लॉगिंग टीम में राजेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जिम्मेदारी निभाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *