Jaipur News, Tribute in Jaipur on the 6th anniversary of Pulwama attack | पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर जयपुर में श्रद्धांजलि: सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया, एसीपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दी सीख – Jaipur News

जयपुर में पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर सेल्यूट आर्मी ग्रुप ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जयपुर में पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर सेल्यूट आर्मी ग्रुप ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि के बाद शाम को प्रताप नगर में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम संयोजक हेमंत शर्मा और कोमल गौतम के नेतृत्व में

.

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों की याद में निकाले गए कैंडल मार्च से पहले सभी ने दो मिनट का मौन रखा। मार्च कोचिंग हब से शुरू होकर पन्नाधाय सर्किल और 6 नंबर चौराहे होते हुए वापस कोचिंग हब तक पहुंचा। इस दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा प्रताप नगर गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा, भारतीय सेना के जवान पुष्पेंद्र भारद्वाज, चांद सिंह और पूर्व कैप्टन प्रकाश चंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसीपी विनोद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीएं और राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन जरूरी है और किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से काम करना और अपराध से दूर रहना ही सच्ची देशसेवा है।

कार्यक्रम में मौजूद सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को भारतीय सेना और पुलिस में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रमेश यादव, घनश्याम गुर्जर, हर्षवर्धन पांडे, शशिकांत शर्मा, इंदू महर्षि, निकिता, ज्योति जोशी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *